साहू कॉलोनी के वाशिंदों ने शनिवार सुबह 11:00 बताया कि इलाके में पागल कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ रहा है दो दिन पहले ही एक 6 साल की मासूम बालिका को कुत्तों ने काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसका इलाज जबलपुर में चल रहा है यहां के लोगों का कहना है कि नगर परिषद को जल्द ही इन कुत्तों को पकड़ने के लिए अभियान चलाना चाहिए जिससे इस तरह की घटना दोबारा ना हो।