घनश्याम गौड मुख्य प्रबंधक बूंदी आगार ने बताया बूंदी जिले में अत्यधिक वर्षा के कारण बूंदी डिपो के अनेक मार्गों पर वाहन सेवा प्रभावित रही कई वाहन निरस्त रही जिसमें कोटा से जयपुर वाया नैनवा तथा बूंदी से नैनवा वाया खटकड़ बूंदी से इंदरगढ़ लाखेरी वाया गेंडोली एवं नैनवा से कोटा वाया खटकड़ बूंदी से दबलाना एवं बूंदी से गोठड़ा वाया आलोद आदि मार्ग पूर्ण रूप से बंद रहे