शराब के नशे में ओमनी वैन चला रहा युवक उस समय हादसे का शिकार हो गया जब उसकी गाड़ी सामने चल रहे ट्रैक्टर ट्राली के पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ओमनी का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और चालक स्टेयरिंग के बीच फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक का पहचान कांसाबेल थाना के ग्राम लपई निवासी आशीष सिदार के रूप में हुई है।