बांदा के बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सतन्याव स्टाप के पास दिन शनिवार को बाइक की टक्कर लगने की वजह से रिक्शा में चड़ रहा व्यक्ति और बाइक सवार दोनों घायल हो गएं हैं। परिजनों नें घायलों को बांदा जिला अस्पताल मे भर्ती कराया है। दोनों घायल बांदा के बबेरु कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत के निवासी हैं।