बैरिया प्रखंड क्षेत्र के पखनाहा डुमरिया पंचायत के वार्ड नंबर एक में शनिवार को हुई तेज बारिश ने ग्रामीणों की परेशानी बढ़ा दी है। बारिश का पानी घरों में घुस जाने से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सोमवार के दोपहर करीब चार बजे ग्रामीणों ने बताया कि चार बजे के आसपास पानी अचानक बढ़ गया, जिससे घरों में रखे समान भीगकर खराब हो गए।