नगर निगम भागलपुर के सभागार में सामान्य बोर्ड की बैठक महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल की अध्यक्षता में आज आयोजित की गई। बैठक में पार्षदों ने सैन्डिस कंपाउंड में एंट्री फीस को लेकर काफी आक्रोश दिखाया बैठक में इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाने की चर्चा होती रही पार्षदों ने कहा कि शहर में खेलने वह बैठने की एकमात्र जगह सैन्डिस कंपाउंड है लेकिन इसमें एंट्री के लिए ठेका एजें