झांसी के मऊरानीपुर से शुक्रवार की रात्रि 8 बजे एक अजीबो-गरीब और सनसनीखेज मामला सामने आया है। इलाज कराने अस्पताल गईं दो गर्भवती बहुएं अचानक रहस्यमयी तरीके से गायब हो गईं। दादी घंटों इंतजार करती रही,लेकिन बहुएं वापस नहीं लौटीं। और जब घर का सामान खंगाला गया… तो सामने आया हैरान कर देने वाला सच।