सरगुजा जिले के अंबिकापुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम फकिरमा में शनिवार को धरती आबा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में जनजातिय समाज के ग्रामीण जन शामिल हुए। जहां दिल्ली से आए अधिकारी सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग सरगुजा सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए। ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर अधिकारियों के द्वारा निराकरण किया गया।