मानसून की लगातार बारिश से जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गई। करीब 20 साल बाद जवाई बांध के गेट खोले गए जिससे शिवगंज सुमेरपुर के मध्यस्थ बहने वाली जवाई नदी का पील पानी के वेग से टूट गया। वहीं पुलिये के टूटने से दोनों तरफ हजारों की संख्या में लोग जमा हो गए। शनिवार शाम करीब 5 बजे लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई।