बहेरिया रूपनगर के महारानी दरबार से मां बीजासन धाम कदवाया तक रविवार को 351 मीटर लंबी भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई। यात्रा में झांकी समिति के सदस्य, ग्रामवासी, महिलाएं, बच्चे, युवा और बुजुर्ग बड़ी संख्या में शामिल हुए। चुनरी यात्रा के मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। रविवार को दोपहर 12 बजे यात्रा मां बीजासन धाम पहुंची।