शहर में जगह-जगह हजरत पैगंबर साहब के जन्मदिन को लेकर जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया। खानकाह ए शाहबाजिया में जश्न ए मिलादुन्नबी का आयोजन हुआ शहर के सभी मुस्लिम मोहल्ले से निकले जुलूस के दौरान नातिया कलाम पढ़ा गया हाथ में इस्लामिक परचम लेकर एक दूसरे को पैगंबर के यौम ए पैदाइश की मुबारकबाद दे रहे थे शाम में खानकाह स्थित नक्श ए कदम रसूल को गुस्ल दिया जाएगा