नेपाल के पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश से ठुठीबारी की चंदन, झरही नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। तेज बहाव से तटवर्ती गांवों में चिंता बढ़ी है। प्रशासन ने राजस्व, सिंचाई व आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट किया है। ग्रामीणों को सतर्क रहने, बच्चों को नदी से दूर रखने और आवश्यक सामान सुरक्षित स्थान पर रखने की अपील की गई है।