गुड़ाबान्दा मण्डल मे भारतीय जनता पार्टी के आगामी कार्यक्रम की तैयारी को लेकर संगठन के एक अति महत्वपूर्ण बैठक हातीयापाटा मे मण्डल अध्यक्ष रबिन्द्र नाथ गांतात की अध्यक्षता सम्पन्न हुई जिसमे पार्टी के आगामी कार्यक्रम की रूप-रेखा भी तैयारी की गई। भाजपा द्वारा आगामी11सितम्बर को सभी प्रखण्ड मुख्यालय पर आक्रोस प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।