गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के ऊंचा पट्टी निवासी मीना बेगम पत्नी मो अली ने तिर्वा कोतवाली में दर्ज रिपोर्ट में बताया है।उसका देवर शमसाद अली मलिकपुर से ई रिक्शा से भाड़ा लेकर तिलसरा जा रहा था।तिर्वा के खैर नगर रोड पर ई रिक्शा खड़ा कर कुछ खाने पीने लगा तभी अज्ञात चोरों ने ई रिक्शा चोरी कर लिया है।पुलिस ने अज्ञात चोरों पर मुकदमा दर्ज किया है।