सतना जिले में बिजली कर्मचारियों ने अपने कर्तव्यनिष्ठा और साहस का परिचय दिया है। सितपुरा क्षेत्र में सोमवार को 33 केवी सोहावल विद्युत लाइन फॉल्ट होने से आपूर्ति ठप हो गई थी। समस्या यह थी कि जिस स्थान पर फॉल्ट हुआ, वहां 300 मीटर तक 10 फीट गहरा पानी भरा था। इसके बावजूद कर्मचारियों ने जान जोखिम में डालकर पानी में उतरकर इंसुलेटर बदले।