राजधानी जयपुर में एक होटल के ख़िलाफ़ सड़कों पर उतरे लोग.जोरावर सिंह गेट इलाके में किया प्रदर्शन. प्रदर्शनकारियों ने किया रोड को जाम. नगर निगम की अधिकारी सीमा चौधरी से वार्ता के बाद सड़क की जाम. होटल से मालिक के घर तक सुरंग खोदने का लगाया आरोप. सुरंग खोद सार्वजनिक रास्ता रोकने का आरोप. बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे.