कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में,गुरुवार को जिला अनुश्रवण समिति दिशा की बैठक के बाद काफी हंगामा के बाद हुई बैठक में,विकास को लेकर चर्चा हुई जिसके बाद ढाई घंटे की बैठक के बाद बाहर निकलते ही,मीडिया के आवाहन पर,सांसद राहुल गांधी मीडिया से रूबरू हुए और कहा है।कि जिस दिन,हाइड्रोजन बम फोड़ेंगे उस दिन,भाजपा को पता चलेगा।अभी इनको हेजिटेशन हो रही है।