बांसजोर में श्री गणेश पुजा आकर्षण पुजा पंडाल एवं भगवान श्री गणेश का प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ पुजा अर्चना बुधवार सुबह ग्यारह बजे के करीब से किया गया, पुजा पुरोहित भोला महापात्र ने विधि विधान के साथ श्री गणेश पुजा कराया,इस दौरान यजमान की भुमिका राकेश सिंह द्वारा निभाया गया, संध्या में सामुहिक आरती के साथ प्रसाद का वितरण किया गया।