दअरसल सिंधौली के मुड़िया मोड स्थित एम.ए. पब्लिक स्कूल के छात्र मोहम्मद सैफ ने हिंदुस्तान ओलंपियाड परीक्षा में ज़िले में टॉप किया है। स्कूल प्रबंधक मोहम्मद आसिफ अली मंसूरी ने उन्हें 3100 रुपए का चेक और मेडल देकर सम्मानित किया। इसी स्कूल की छात्रा नाज़िश बानो ने ज़िले में तीसरा स्थान हासिल किया, उन्हें 1100 रुपए का चेक दिया गया।