देवाल ब्लॉक के वाण लोहाजंग को जोड़ने वाली सड़क ल्वाणी में क्षतिग्रस्त हुई है। गुरुवार को विधायक भूपाल टम्टा ने विभाग के साथ निरीक्षण किया। नंदा देवी राजजात का यह मुख्यमार्ग ल्वाणी में 100 मीटर सड़क वाशआउट होने से यातयात के लिए पूरी तरह बाधित हो चला है वहीं भूस्खलन के चलते इस स्थान पर पहाड़ी वाले हिस्से में आबादी और कृषि योग्य भूमि को भी लगातार नुकसान हो रहा है.