स्योहारा क्षेत्र के गांव सददोबेर बेरखा का सोनू पिछले आठ दिनो से लापता था।ग्रामीणो ने बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे बताया कि सोनू का शव खो नदी के पास जंगल में एक पेड़ से लटका मिला।पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।सोनू की मौत पर परिजनो मे कोहराम मच गया।