बहराइच के नानपारा क्षेत्र के भवनियापुर रामगढ़ी से लापता युवक का श्रावस्ती के सोनवा क्षेत्र के दिकौली के पास सरयू नहर से उतराता हुआ शव पुलिस ने बरामद किया है। युवक का नाम दिलीप कुमार है जो बीते 26 अगस्त दिन मंगलवार को अपने घर से लापता हो गया था। जिसकी बीते 27 अगस्त को नानपारा थाने में गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई थी, वहीं पुलिस और परिजन उसकी तलाश कर रहे थे।