दुमका जिले के रामगढ़ प्रखंड स्थित संत मोनिका आवासीय विद्यालय, कुशमाहा से बीते शनिवार को लापता हुए छह वर्षीय अमन सोरेन का शव बुधवार को बरामद हुआ। मासूम का शव विद्यालय से करीब 200 मीटर दूर एक खेत में बुधवार को शाम 5 बजे मिला। शव मिलने की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया।