Download Now Banner

This browser does not support the video element.

लखनपुर: NH 130 स्थित तारा पुलिया के पास सड़क में पहुंचे हाथियों के दल से वाहनों के पहिए थमे, वीडियो बनाने की होड़

Lakhanpur, Surguja | Sep 5, 2025
सरगुजा और सूरजपुर जिले के सीमा पर 12हाथियो का दल डेरा जमाए हुए है।शुक्रवार की शाम 12 हाथियो के दल से 5 हाथियों का दल नेशनल हाईवे 130 स्थित तारा पुलिया के पास सड़क के ऊपर आ गया।Nh 130 में वाहनों के पहिए थम गए ।हाथियों का वीडियो बनाने लोगों में होड़ मची रही। 5 हाथियों का दल फतेहपुर की ओर जा रहा है। बाकी हाथियों का दल जर्नादनपुर जंगल में विचरण कर रहे हैं।
Read More News
T & CPrivacy PolicyContact Us