भाकियू लोकशक्ति के बैनर तले पदाधिकारीयों, कार्यकर्ताओं के साथ किसानों ने सादाबाद तहसील में पहुंचकर एसडीएम सादाबाद को विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें जल दोहन की समस्या, भूमि अधिग्रहण मुआवजा के साथ ही जिन किसानों की भूमि अधिकृत की जा रही है उसकी विकसित आबादी में उन किसानों को स्थान देने की मांग की गई है।