विश्व विरासत कुंभलगढ दुर्ग पर फेस्टिवल का आगाजः हल्ला पोल से कुंभलगढ किले तक निकाली शोभायात्रा, लोक कलाकारों ने दी प्रस्तुतियां। 1 दिसंबर रविवार दोपहर 2 बजे करीब मिली जानकारी के अनुसार आज विश्व विरासत कुंभलगढ़ दुर्ग परिसर में तीन दिवसीय कुंभलगढ़ फेस्टिवल का हूवा आगाज। इस अवसर पर दुर्ग परिसर में महाराणा कुंभा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर।