थाना ताजगंज के नगला पेमा यमुना किनारे जंगल में बड़ी मात्रा में एंटीबायोटिक, एंटीलार्जिक व अन्य दवाएं जलाई गई है, सभी बड़ी कंपनियों की दवाओं पर 2027-2029 तक की एक्सपायरी डेट दर्ज है, और “नॉट फॉर सेल” भी नहीं लिखा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद सवाल उठा आखिर दवाएं जंगल में क्यों जलाई गईं, क्या नकली दवाओं के कारोबार से तो इनके तार नहीं jude नगला हैं।