हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल के साथ नौगांवा में बड़ी ही धूमधाम के साथ रावण का मुस्लिम भाइयों ने किया दहन, मोहल्ला अलीनगर मैं बड़ी धूमधाम से मनाया गया। दशहरे का त्यौहार लोगों ने नौगांव सादात सिवान हैदर अध्यक्ष गुड्डू मेंबर, नजर अहमद, वजीर अली, अशोक कुमार उपाध्यक्ष, सुरेश कुमार , पदमसिंह आदि लोग उपस्थित है।