हजारीबाग जिले के बरकट्ठा में बैंक ऑफ इंडिया के पास स्थित ज्योति ज्वेलर्स से सोमवार देर रात करीब 20 लाख रुपये के सोना-चांदी के जेवर और 15 हजार नकद की चोरी हो गई। चोरों ने शटर और लॉकर तोड़ा तथा सीसीटीवी को नुकसान पहुँचाया, लेकिन वारदात कैमरे में कैद हो गई। सूचना पर पुलिस और एसडीपीओ मौके पर पहुँचे। लगातार तीसरी चोरी से स्वर्ण व्यवसायियों में दहशत है।