सन्ना में घर के बाहर खड़े एक बाईक चार बदमाशाें ने चाेरी कर लिया,चाेराें का बाईक चाेरी करते CCTV में कैद हाे गए,घटना बुधवार की देर रात लगभग 2 बजे की बताई जा रही है,जिसमें दाे बाईक में सवार हाेकर बाईक मालिक राकेश गुप्ता के घर के पास पहुंचते हैं और चेहरे पर ताैलिया बांध कर चाेरी की घटना काे अंजाम देते हैं और फरार हाे जाते हैं,हलांकी बाईक मालिक राकेश गुप्ता ने