बांदा के देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लामा गांव के आगे भैंस और बाइक सवार को बचाने में ऑटो अनियंत्रित होकर पलटने की वजह से दो लोग घायल हो गएं हैं। परिजनों नें घायलों को आज दिन गुरुवार को बांदा जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल बांदा के पैलानी थाना क्षेत्र अंतर्गत निवाईच गांव निवासी हैं।