साहूगढ़ पंचायत के मोर कहीं स्कूल के पास तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने बुधन पासवान मोटरसाइकिल सवार को सामने से मारी ठोकर 5 सितंबर को दिन के 11:00 बजे रोड एक्सीडेंट में बुधन पासवान गंभीर रूप से हुए जख्मी एक पर हुआ फैक्चर मधेपुरा सदर अस्पताल में परिजन कराया भर्ती की गई चिकित्सा चिकित्सक ने बताया कि बुधन पासवान खतरे से बाहर है फिलहाल उनकी चिकित्सा की जा रही है