धमतरी जिले में यातायात नियमों के उल्लंघन एवं स्टंटबाजी पर रोक लगाने एसपी धमतरी ने निर्देश दिया है। जिस पर थाना भखारा पुलिस द्वारा एक बड़ी कार्यवाही की गई। भखारा थाना के सामने एक नाबालिग युवक द्वारा बिना नंबर प्लेट की तेज आवाज वाली मोटर सायकल से स्टंटबाजी की जा रही थी।पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए वाहन को जप्त किया गया एवं पंचनामा तैयार किया गया।