पलवल की मांदकोल गांव में एक फौजी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पड़ोसियों ने घर में घुसकर फायरिंग की है पड़ोसी परिवार पर एक केस को वापस लेने का दबाव बना रहे थे। जब उन्होंने पड़ोसियों की बात नहीं मानी तो उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में डीएसपी मनोज वर्मा ने अपने बयान में कहा कि केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।