त्योहारी सीजन में भीड़भाड़ और जाम से निपटने के लिए देहरादून पुलिस ने विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने घंटाघर, पल्टन बाजार और लक्खीबाग क्षेत्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान पटाखा विक्रेताओं को केवल प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थानों पर ही बिक्री करने के निर्देश दिए गए।