विधायक बृजबिहारी पटेरिया ने विद्यार्थियों के हित में क्रमशः ग्राम चीमाढाना, ग्राम चर्चिटा सुखजु, ग्राम बारहा, एवं महाराजपुर में आयोजित निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम में प्रमुख तौर पर सहभागिता की। उक्त कार्यक्रमों में प्रतिभावान विद्यार्थी, शिक्षक गण, देवरी विधानसभा भाजपा परिवार के साथियों के साथ स्थानीय परिवारजनों की उपस्थिति रही |