थाना खालापार पुलिस ने पत्रकार मोहम्मद आजम से मारपीट कर घायल करने वाले व जान से मारने की धमकी देने वाले 2 शातिर अभियुक्त आशु उर्फ आस मोहम्मद व सोनू पुत्र शमशाद निवासी ए टू जेड रोड मोहल्ला किदवई नगर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों आशु उर्फ आस मोहम्मद व सोनू को सुसंगत धाराओं में गिरफ्तार कर माननीय न्यायाल के समक्ष पेश किया जा रहा है।