आज सोमवार को दोपहर एक बजे के करीब झारखंड प्रदेश स्वास्थ्य सहिया कर्मचारी संघ की रामगढ़ इकाई द्वारा जामा विधायक लुईस मरांडी को ज्ञापन सौंपा गया। संघ के रामगढ़ प्रखंड अध्यक्ष रीना देवी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल दुमका प्रखंड के हतिया पाथर स्थित जामा विधायक लुईस मरांडी के आवास पर पहुंच कर मांग पत्र सोपा।