शाजापुर। जिले में फिलहाल मौसम साफ और धूप खिली रहने का दौर बना रहेगा। मौसम वैज्ञानिक सत्यंत्र धनोतिया ने शनिवार शाम 6 बजे जानकारी देते हुए बताया कि 15 सितंबर तक दिन में तेज धूप रहेगी। हालांकि शाम के समय गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना बनी हुई है।धनोतिया ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक दिन में तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है, शाम के समय हल्की वर्षा।