असंद्रा कोतवाली अंतर्गत एक गांव से एक 18 वर्ष की लड़की रविवार को हुई लापता लड़की की मां ने कोतवाली असंद्रा में गुमशुदा की दर्ज कराई है। मां ने तहरीर देकर बताया कि उसकी लड़की लैट्रिन के बहाने घर से बाहर गई थी वापस नहीं आई है काफी खोजबीन किया है। असंद्रा पुलिस आज सोमवार की दोपहर 2:30 बजे मामले की जांच कर रही है।