गुलाब चक्कर में 29 अगस्त से सात दिवसीय आकांक्षी हाट आयोजित होगा। इस सात दिवसीय हाट में आर्गेनिक कृषि उत्पाद, हैंडी क्राफ्ट, विभिन्न स्थानीय उत्पाद, स्थानीय खाने पीने के स्टॉल, सरकारी योजनाओं की जानकारी, प्रदर्शनी आदि के स्टॉल लगाए जाएंगे।इसमें पूरे जिले से विभिन्न वेंडर अपनी सामग्री और उत्पाद की सीधे बिक्री करेंगे, जहां से कोई भी किसी भी सामान को बहुत ही।