हथुआ में सोमवार की देर रात से मंगवार की सुबह 6 बजे तक महावीरी जुलूस शांति पुर्वक सम्पन्न हुआ। जुलूस में युवाओं ने डीजे की धुन पर जमकर उत्साह और मस्ती का माहौल बनाया। सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई थी। एसडीओ और एसडीपीओ खुद रातभर गश्त कर स्थिति का जायजा लेते रहे।