चित्रकूट,शनिवार-रविवार मध्य रात्रि12 बजे मानिकपुर के झरी कोलान में, रेल्वे स्टेशन से भटके मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति को ग्रामीणों ने लाठी डंडो से पीटा, किसी ग्रामीण ने PRB112 को सूचना दी,सूचना पर पहुची पुलिस ने ग्रामीणों की चुंगल से उंसे बचा कर ,CHC में भर्ती करवाया,जिसे जिला अस्पताल रेफर किया गया,घायल व्यक्ति की पहचान मिथुन पुरनिया बिहार के रूप में हुई।