शनिवार को मिली जानकारी के मुताबिक को देहरा वन मंडल अधिकारी सनी वर्मा ने डाडासीबा रेंज की टीमों के साथ पंजाब सीमा से सटे संवेदनशील क्षेत्र कानपुर,अमरोहा,संसारपुर टेरेस में गश्त की तथा नाका लगाया गया।उन्होंने बताया कि कल देर रात अपनी टीम के साथ नाका लगाया और प्रत्येक वाहन की गहन जांच की गई उन्होंने बताया अवैध कटान पर विभाग की पूरी नजर है।