भारी बारिश के कहर ने एक बार फिर जिला मंडी के टकोली क्षेत्र के लोगों की नींद उड़ा दी है। टकोली टोल प्लाजा के पास हुए बड़े भूस्खलन से ग्राम पंचायत टकोली के वार्ड नंबर-2 के मकान अब खतरे की जद में आ गए हैं। भूस्खलन इतना भारी था कि ग्रामीणों के वर्षों की मेहनत से लगाए गए फलदार पौधे मिट्टी सहित बहकर सड़क पर आ गिरे। इससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है।