यमुना नदी में बड़े हुए जल स्तर के बाद यमुना नदी के समीपबरती गांव और खेतों में पानी भरना शुरू हो गया है इसी क्रम में फतेहाबाद तहसील क्षेत्र के ग्राम पारोली सिकरवार में हालत खराब हो गए हैं यमुना की किनारे खेतों और झोपड़िया में पानी भरना शुरू हो गया है ।ग्रामीण विभिन्न साधनों से अपने जरूरी सामान को निकाल कर ला रहे हैं वहीं प्रशासन भी व्यवस्थाओं में जुटा हुआ है।