थाना क्षेत्र लहचूरा के ग्राम खनुआ निवासी अंकित पुत्र हृदेश ने शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई | जिसमें पीड़ित ने बताया कि साहब वह मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है | जब मैं आज शुक्रवार को समय 5 बजे लौटकर आया तभी गांव के व्यक्ति ने आकर बुरी बुरीं गालियां दी,मारा पीटा | जिसके बाद पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है |