राजस्थान के जिला अलवर थाना रामगढ़ क्षेत्र के सैथली कपाट के रहने वाले 8 श्रद्धालु थाना उझानी क्षेत्र के कछला गंगा घाट पर गंगा स्नान करने आए थे । जब श्रद्धालु गंगा स्नान कर रहे थे तभी 48 वर्षीय मंगलदेवी पत्नी नानकचंद्र, गोकुलराम, वेमचंद्र व ललिता देवी गंगा में डूबने लगे । जिसमें तीन श्रद्धालुओं को गोताखोरों ने बचा लिया । वहीं मंगल देवी गंगा में लापता हो गई।