टैक्सी स्टेण्ड के नजदीक एक मकान के किचन मे साँप घुस गया, जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना स्नेक कैचर को दी। स्नेक कैचर कौशक कश्यप ने बताया माँ पूर्णागिरी पर्यावरण संरक्षण समिति के कार्यालय के भवन स्वामी के आवास के किचन मे साँप पाए जाने की सूचना प्राप्त हुई।सांप का पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया।