गीता भवन केकड़ी में चातुर्मास के समापन पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव के पांचवे दिन बुधवार को शाम 7 बजे नंदोत्सव भक्ति भाव से संपन्न हुआ।पूरा पांडाल "नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की" के जयघोषों से गूंज उठा।बड़ी संख्या में भक्तों का जन सैलाब उमड़ा पड़ा।भक्तों ने पुष्प वर्षा की।आचार्य हंस चैतन्य महाराज ने विभिन्न प्रसंग का व्याख्यान किया।